Deformity correction एवं limb lengthening के लिए विशेष ट्रेनिंग एवं प्लानिंग की आवश्यकता होती है। डॉ गौरव जैन ने जबलपुर से जनरल ऑर्थोपेडिक्स ट्रेनिंग के उपरांत , मुंबई से deformity correction एवं limb lengthening तथा spine surgeries की ट्रेनिंग ली। आप अत्याधुनिक इलिज़ारोव तकनीक एवं मिनिमल इनवेसिव स्पाइन सर्जेरी (छोटे / बिना चीरे की सर्जरी )में महारत प्राप्त है। जटिल से जटिल बच्चों एवं बड़ो के हड्डी एवं जोड़ों में होने वाली बिमारियों का आप अत्याधुनिक एवं सरल तकनीकों से इलाज कर रहे है। डॉ गौरव को , अपने कार्य में सटीकता एवं अपने मरीजों के साथ उचित व्यवहार के लिए जाता है। आपकी सेवाओं से कई मरीज जो चलने फिरने से लाचार थे , अब अपने पैरों पर खड़े होकर , अपना सुखद जीवन व्यतीत कर रहे है। आप अपनी समस्याओं के लिए इन सहृदय चिकित्सक की क्षमताओं पर निःसंकोच विश्वास कर सकते है